
शराबी पति ने पहले की खूब पिटाई, फिर पत्नी को तीन दोस्तों के सामने परोस दिया!
कस्बा के मोहल्ला बाबा का पुरवा में शराब पीकर घर पहुचे पति का पत्नी के साथ झगड़ा हो गया । झगड़ा इतना बढ़ा की पत्नी अलग कमरे में बच्चों के साथ लेट गई और पति दूसरे कमरे में लेट गया जहां पर उसने रात्रि में किसी समयबअंगोछा से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह जब पत्नी ने देखा कि कमरे का दरवाजा नहीं खुला है तो उसने काफी आवाज लगाई लेकिन आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तब पत्नी ने मोहल्ला वालों को बुलाया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो वह कमरे में पड़ा हुआ था तथा आधा अंगोछा गले मे था और अगोंछा आधा पंखे में फंसा हुआ था। पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के गांव सुटऊ का पुरवा निवासी 30 वर्षीय बीनू दीवाकर पुत्र स्व सुखदेव ने आठ वर्ष पूर्व गुड़िया देवी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों लोग फफूंद कस्बा में स्थित मोहल्ला बाबा का पुरवा नई बस्ती में राम नरेश के मकान में किराए पर रहने लगे। बीनू ऑटो चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने लगा। बीनू को लगभग एक वर्ष से दारू पीने की लत लग गई। जिससे घर में क्लेश होने लगा। शुक्रवार की रात्रि को बीनू दारू पीकर अपने घर पर आया तो पत्नी ने दारू पीने से मना किया तो दोनों लोगो मे झगड़ा हो गया।
बीनू ने अपनी पत्नी को मारा पत्नी अपने दोनो बच्चों को लेकर कमरे में चली गई और बीनू बगल बाले कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बन्द कर लिया। रात्रि में किसी समय उसने अंगोछा से छत के कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह जब देर तक वह कमरे से बहार नहीं आया तो पत्नी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जबाब नहीं आया। पत्नी के चिल्लाने पर मोहल्ला के लोग आ गये उन्होंने किसी तरह खीडकी खोल कर देखा तो बीनू नीचे पड़ा हुआ था।
मोहल्ला वालो की सूचना पर पहुची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा तो बीनू के गले मे अंगोछा बंधा हुआ था। तथा आधा अंगोछा पंखे के कुंडे में फंसा हुआ था जीब बहार थी। पुलिस ने जांच पड़ताल करके शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो बच्चे साक्षी सात वर्ष व लव चार वर्ष हैं। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने बताया कि मृतक टैम्पो चालक है तथा शराब पीकर घर आया था जिससे पति पत्नी में झगड़ा हो गया था और कमरे में जाकर फ़ासी लगा ली है। अभी तक कोई भी तहरीर नही आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।